बिहार में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे है। प्रशासन द्वारा सड़क हादसे को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसके बावजूद भी सड़क हादसो में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला भोजपुर से है। जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार पिता और बेटे की मौ’त हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के मोरजा के पास की है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मोहनपुर निवासी पिता अपने बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए जा रहे थे। चरपोखरी थाना क्षेत्र के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग जबतक दोनों को अस्पताल ले जाते उनकी मौ’त हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों श’वो को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
दोस्त बना दरिंदा.. महिला को ब्लैकमेल कर महीनों करता रहा रे’प