नरकटियागंज में आयोजित खेल महोत्सव शनिवार को संपन्न हो गया। खेल समारोह में शामिल राजसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, भाजपा भूतपूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद संजय जयसवाल, भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री रेनू देवी, बगहा विधायक राम सिंह, चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, रामनगर विधायक भागीरथी देवी, लौरिया विधायक विनय बिहारी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद आदि उपस्थित थे। इस दौरान राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने देश के उज्जवल भविष्य निरंतर प्रगति तथा खेल और खिलाड़ियों के निरंतर विकास की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेल और खिलाड़ियों को नई ऊंचाई देने के लिए काम कर रहे हैं। इसी को लेकर सांसदों को खेल महोत्सव आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था।
वहीं सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के अंदर प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है एक प्लेटफार्म की। खेल महोत्सव निश्चित रूप के बच्चों को आगे जाने का मौका मिलेगा। गांव से लेकर इंटरनेशनल मंच तक ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे परचम लहराएंगे। नवंबर महीने में इससे भी भव्य आयोजन होगा। बताते चलें कि खेल महोत्सव में पांच किमी लड़कियों की दौड़ में प्रथम स्थान पर गीता कुमारी गौनाहा, द्वितीय स्थान ज्योति कुमारी नरकटियागंज, तृतीय स्थान दुर्गा कुमारी गौनाहा, 400 मीटर की दौड़ में पलक कुमारी गौनाहा, प्रीति कुमारी गौनाहा और लक्की कुमारी सिकटा, 200 मीटर की दौड़ में प्रीति कुमारी गौनाहा, अंशु कुमारी ठकराहां, रूबी कुमारी नरकटियागंज रहे।
लड़कों की 10 किमी दौड़ में क्रमशः राजन केसरी रामनगर, उमेश यादव सिकटा, अजीत कुमार हर्नाटांड़ और वाजिद अली नरकटियागंज, पांच किमी दौड़ में उमेश यादव सिकटा, अजय कुमार नरकटियागंज, नीरज पटेल मधुबनी ने बाजी मारी। 200 मीटर दौड़ में समीर अख्तर सिकटा, रवि कुमार गौनाहा, अमरनाथ गौनाहा, 400 मीटर दौड़ में जावेज़ सिद्दीकी योगापट्टी, विकास यादव ठकराहां, अभय कुमार नरकटियागंज रहे। बॉलीबाल में विजेता गौनाहा (सीठी), उपविजेता ठकराहां, कबड्डी में विजेता नरकटियागंज, उप विजेता बगहा रहा। लड़कों के बॉलीबाल में विजेता डुमरी (योगापट्टी), उप विजेता बगहा, फ़ुटबॉल में विजेता परसौनी रामनगर, उपविजेता सीठी गौनाहा रहा।