[TeamInsider]: हाजीपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जनता के बीच नहीं आने को लेकर अजीब दलील दी है। मंत्री जी ने कहा की मंत्री बनने के बाद उनके ऊपर सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, इसीलिए अपने क्षेत्र में साल में एक दिन से ज्यादा नहीं आएंगे। मंत्री जी ने लोगों से कहा एक दिन आपका बाकि साल हमारा।
ग्रामीणों ने विधायक को गांव से खदेड़ा
दरअसल मंगलवार को मंत्री जी के बयान देने से ठीक पहले मंत्री जी के संसदीय क्षेत्र में मंत्री जी की भारी फजीहत हुई थी। मंत्री जी के क्षेत्र में एक दलित छात्रा की रेप और हत्या के बाद भड़के लोगो ने मंत्री जी और उनके विधायकों को गांव से खदेड़ दिया था लोगों का आरोप था की वारदात के 8 दिन बाद भी इलाके के सांसद और विधायक को पीड़ित परिवार से मिलने की फुर्सत नहीं मिली और जब मंत्री जी के ख़ास और इलाके के स्थानीय विधायक पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे तो ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के नारे लगा विधायक को गांव से खदेड़ भगा दिया था।
लोगों के बीच पहले जैसा नहीं आ सकते – सांसद
जिस वक्त मंत्री जी और उनके विधायक को गांव से खदेड़ा जा रहा था ठीक उसी वक्त मंगलवार को मंत्री जी हाजीपुर में एक कार्यक्रम में मौजूद थे। ऐसे में मंत्री जी ने अपनी व्यस्तता का हवाला देकर लोगो के बीच नहीं पहुँचने की दलील दी। मंत्री बने नित्यानंद राय ने लोगों से साफ साफ़ कह दिया की वे कामिल (काम आने वाले) बन गए हैं, इसीलिए अब लोगों के बीच पहले जैसा नहीं आ सकते। लोकतांत्रिक व्यवस्था में आम जनता विधायकों और सांसदों को इसी बात के लिए चुनती है की सांसद विधायक उनके सुख दुःख की आवाज बनेंगे उनकी जमीनी समस्याओ को जमीन पर आकर देखेंगे लेकिन मंत्री जी ने जिस अंदाज में अपने वोटरों को दो टूक बता दिया की वे साल में एक दिन ही मिलेंगे। उनका यह दलील गैर जिम्मेवारी भरा है जहां उन्होंने वोटरों का दिल तोड़ने वाला बयान है।