RANCHI: आईपीएस इंद्रजीत महथा को एसटीएफ के डीआईजी पद पर पदोन्नति मिलने बाद झारखंड पुलिस खेल परिवार की ओर से जैप- 2 टाटीसिलवे में उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान वॉलीबॉल मैच का आयोजन हुआ। जिसमेंं 60 बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने पैरेंट्स से कहा कि आप अपने बच्चों को समय जरुर दें। बच्चे जिस कार्य में इच्छुक हैं उनको मोटिवेट करें। उनका हमेशा हौसला बढ़ाए। बच्चों से उन्होंने कहा कि खेल हो या पढ़ाई, मन लगा कर मेहनत करे। उन्होंने कहा कि भविष्य में ये बच्चे बड़े होकर इतना नाम कमाए कि किसी कार्यक्रम में वो (बच्चे) मुख्य अतिथि बनें और मैं उनको जाकर बधाई दूं।
इन्होंने किया सम्मानित
अंतर राष्ट्रीय रेफरी संजय कुमार, खेलो इंडिया के रेफरी उपेंदर गुप्ता, सुपर 50 के निदेशक लव आनंद, जैप 2 के गोपनीय प्रवाचक विशाल ठाकुर, अजीत श्रीवास्तव और जैप- 2 कार्यालय के पुलिस अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे। इससे पहले मुख्य अतिथि को शाल और बुके देकर उनका स्वागत राजेश कुमार सिंह (वॉलीबॉल प्रशिक्षक) ने किया।परिचारी एसटीएफ परशुराम यादव और जीपी प्रभारी जैप- 2 चंदर ने बुके देकर सम्मानित किया। वहीं दिनेश, कुंदन,जयशंकर, सोनू ने शॉल और मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया।