मधुबनी के कलुआही प्रखंड स्थित प्लस टू हाई स्कूल नरार के क्लर्क पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए है। छात्राओं ने क्लर्क पर स्कूल में अश्लील हरकत और गंदे-गंदे मैसेजेस और कॉल पर गंदी बात करने का आरोप लगाया है। इससे जुड़ा ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वारयल हो रहा है वहीं मामला सामने आने के बाद स्कूल के सभी छात्र काफी उग्र हो गए। छात्र-छात्राओं ने बेंच-डेस्क सहित स्कूल में रखे कई सामान को तोड़ डाला। एनएच-105 मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिससे काफी देर तक यातायात भी प्रभावित रहा। वहीं सूचना पर पहुंची पलिस ने छात्रों को समझाया पर वो सुनने को तैयार नहीं है। छात्र-छात्राओं का कहना था कि स्कूल के क्लर्क त्रिलोकी नाथ कुंवर बहुत गंदे व्यक्ति है। वो अक्सर स्कूल की छात्राओं से मोबाइल पर अश्लील बातें करते हैं। इसके बाद आरोपी क्लर्क को डीपीओ ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं स्कूल के हेडमास्टर के बयान पर केस दर्ज किया गया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
रावण वध को लेकर डीएम ने की पूजा समिति के लोगों के साथ बैठक