बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता अभियान धीरे-धीरे रंग लती दिख रही है। नीतीश कुमार अबतक देश के कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर विपक्षी एकता को लेकर मुलाकात कर चुके हैं। ऐसी खबर है कि जल्दी ही पटना में सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक भी होगी। वहीं अब नीतीश कुमार के अभियान को भी समर्थन मिलता दिखा रहा है। दरअसल असम के नेता बदरूद्दीन अजमल नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं। बता दें कि असम वो में अपनी पार्टी AIUDF चलते हैं।
नीतीश से मिले बदरूद्दीन अजमल
दरअसल बदरूद्दीन अजमल अपने पार्टी के कई नेताओं के साथ पटना पहुंचे। मंत्री विजय चौधारी ने पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इसके बाद वो अपने नेताओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। दोनों के बीच विपक्षी एकता को लेकर काफी देरी बातचीत हुई। इस दौरान डीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी मौजूद रहे।
असम के नेता हैं बदरूद्दीन अजमल
बता दें कि बदरूद्दीन अजमल मुस्लिम धर्मगुरू और कारोबारी रहे हैं। असम में मुस्लिम वोटरों की तादाद 30 परसेंट से ज्यादा है और अजमल उनकी राजनीति करते हैं। चुनाव में उनकी पार्टी ने असम के मुस्लिम बहुल जगहों पर बेहतर प्रदर्शन करती है। 2014 में उनकी पार्टी के तीन सांसद चुने गये थे।बदरूद्दीन अजमल खुद लगातार तीन बार से सांसद हैं। असम के मुस्लिम वोटरों पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। उन्होंने 6 महीना पहले ही भाजपा के खिलाफ विपक्षी गठबंधन में शामिल होने का ऐलान किया था।