तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित भेदभाव की अफवाह फैलाने के आरोपी मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस अपनी कस्टडी लेकर बेउर जेल से लेकर रवाना हो गई है। तमिलनाडु पुलिस की डिमांड पर मनीष को चेन्नई ले जाने की मंजूरी मिली है। मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच तमिलनाडु के लिए लेकर रवाना हुई। मनीष कश्यप की सुरक्षा कड़ी की गई है, इसे लेकर कोर्ट ने निर्देश जारी किया था और मंगलवार को ही कोर्ट ने मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले जाने अनुमति दी थी। तमिलनाडु पुलिस 31 मार्च तक कोर्ट में पेश करेगी। तमिलनाडु के मदुरै जिला कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी ने आरोपी मनीष कश्यप को कोर्ट में पेशी के लिए प्रोडकशन वारंट जारी किया है। इससे पहले 5 दिनों तक EOU ने मनीष कश्यप से पूछताछ कर अपनी जांच पूरी कर ली है।
CBI की अदालत में लालू, राबड़ी, मीसा की आज होगी पेशी
कड़ी सुरक्षा में यूट्यूबर को लेकर निकली पुलिस
मनीष कश्यप को पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल से सुबह 6:53 पर कड़ी सुरक्षा के बीच तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर लेकर निकली। उसे पटना से 2 बजे की फ्लाइट से तमिलनाडु पुलिस लेकर जाएगी। करीब 4 से 5 की संख्या में तमिलनाडु से आई पुलिस अधिकारी और पदाधिकारियों की टीम मनीष कश्यप को पूछताछ के लिए बेउर जेल से लेकर तमिलनाडु के लिए निकल गई। पटना पुलिस के वाहन के आगे-आगे तमिलनाडु के पुलिस अधिकारियों की एक लग्जरी वाहन चल रही थी। हालांकि मनीष कश्यप को बिहार पुलिस के वाहन में बिठाकर ले जाया गया। बेउर जेल से पुलिस सुरक्षा में मनीष कश्यप को पटना एयरपोर्ट ले जाया गया, जहां से उसे फ्लाइट से तमिलनाडु लेकर पुलिस टीम चली गई। सुबह 5:30 बजे से ही आदर्श केंद्रीय कारा बेउर पहुंची तमिलनाडु की पुलिस मनीष कश्यप को अपने साथ ले जाने के लिए कागजी कार्रवाई में जुटी हुई थी।