JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए भाजपा नेता अविनाश सिंह राजा के द्वारा टैंकर वाटर सप्लाई की शुरुआत शनिवार से की गई। मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो मौजूद रहे। विधिवत पूजा अर्चना कर इस टैंकर को आम लोगों के लिए रवाना किया गया। इस टैंकर के माध्यम से मानगो क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पानी सप्लाई की जाएगी। इस भीषण गर्मी में मानगो क्षेत्र के विभिन्न बस्तियों में पानी की किल्लत लगातार देखने को मिल रही है। इसी को दूर करने के उद्देश्य से टैंकर वाटर सप्लाई की शुरुआत की गई हैं।