जमशेदपुर मे टाटा मोटर्स अस्पताल की इकाई टाटा मोटर्स मेडिकल सोसाइटी के 46 वे वार्षिक मेडिकल कॉन्फ्रेंस का आयोजन शनिवार को टेलको क्लब सभागार मे आयोजित की गई। जहाँ दूसरे अस्पतालों से आये हुए डाक्टरों ने कई विषयों पर अपने चिकित्सिय विचारों को सभी से साझा किया। इस दौरान टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह समेत टाटा मोटर्स अस्पताल के हेड संजय कुमार सहित अस्पताल के तमाम डाक्टर एवं चिकित्सिय कर्मचारी मौजूद रहे।
विभिन्न विख्यात अस्पतालों से डाक्टर भी शामिल हुए
वहीँ इस कॉन्फ्रेंस मे देश के विभिन्न विख्यात अस्पतालों से डाक्टर भी शामिल हुए, जहाँ उन्होने अपने चिकित्सिय अनुभव को टाटा मोटर्स अस्पताल के डाक्टरों के साथ साझा किया। बातचीत के क्रम मे टाटा मोटर्स अस्पताल के हेड संजय कुमार ने कहा की इस तरह के कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हमारे डाक्टर और अलग अलग अस्पतालों के प्रख्यात डाक्टर अपने चिकित्सिय अनुभव एवं नये तकनीक के माध्यम से होने वाले इलाज को साझा करते हैँ, जिससे आगे चलकर हमारे डाक्टरों को काफ़ी फायदा होता है। और हम शहर के मरीजों को बेहतर इलाज देने मे सक्षम होते हैँ।