RANCHI: व्यावसायिक वाहन मालिकों के डिफॉल्टर के लिए जरूरी खबर है। राज्य में कुल 1843 व्यावसायिक वाहनों पर कुल 28 करोड़ रुपये का रोड टैक्स बकाया है। इन वाहनों के मालिकों ने अब तक रोड टैक्स जमा नहीं किया है। इनमें बस, ट्रक आदि वाहन शामिल है। इन वाहनों पर साल 2019 से बकाया है। इसे लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने नोटिस भी जारी किया है । ऐसे वाहन मालिकों को रोड टैक्स जमा करने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है । प्रकाश ने कहा कि समय पर टैक्स जमा नहीं करने पर वाहनों को पकड़ कर सीज किया जाएगा। यही नहीं इसके बाद भी रोड टैक्स जमा नहीं किया तो मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए सर्टिफिकेट केस करने की कार्रवाई की जाएगी। वाहनों को ब्लैक लिस्ट भी कर दिया जाएगा।
[slide-anything id="119439"]