मझौलिया एपीएचसी सरिसवा में टीबी केयर एवं सपोर्ट ग्रुप द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं केएचपीटी द्वारा किया गया। इस बैठक में टीबी मरीज, केयर गिवर, टीबी चैंपियन, चिकित्सा पदाधिकारी, एसटीएस आदि शामिल हुए। बैठक में सभी मरीजों से उनके स्वास्थ्य और दवा सेवन की जानकारी ली गई। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुमित कुमार ने कहा कि टीबी मरीजों को अपने भोजन में पौष्टिक आहार जैसे हरी पतेदार सब्जियां, ब्रोकली, गाजर, टमाटर,शकरकंद आदि का सेवन करना चाहिए। साथ ही मिनरल्स में जिंक,फॉलिक एसिड, और कैल्शियम से भरपूर खाद पदार्थ का सेवन करना चाहिए।
वहीं डॉ. सुमित ने कहा कि सभी सरकारी अस्पताल में टीबी की जांच और ईलाज फ्री में की जाती है। वही केएचपीटी के डॉ. घनश्याम ने बताया कि निक्ष्य पोषण योजना के तहत पांच सौ की राशि मरीज के खातें में भेजी जाती है। साथ ही टीबी के मरीजों के लिए फोन ए फ्रेंड के तहत निःशुल्क टॉल फ्री नंबर18005324600 भी उपलब्ध कराई गई है। किसी भी तरह की समस्या होने पर कॉल कर सकते है। बैठक में एएनएम सुनीला कुमारी, डीईओ निर्भय कुमार, उपाध्याय चौबे, रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।
बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए किया जा रहा रोजगार मेले का आयोजन, महिलाओं के लिए 500 सीट आरक्षित