शिक्षा विभाग द्वारा बिहार में16-21 तक यानि की दुर्गा पूजा में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग करवायी जाएगी। जिसको लेकर शिक्षक संघ आक्रोशित है और इस फैसले को वापस लेने की मांग सरकार से कर रही है। शिक्षा विभाग के आदेश को लेकर आज बेगूसराय के विष्णुपुर स्थित PTEC प्रशिक्षण केंद्र पर शिक्षक उपवास पर रह कर प्रशिक्षण लेने गए, इस दौरान शिक्षको ने जमकर नारेबाजी की और प्रशिक्षण के आदेश को रद्द करने की मांग की।
इस दौरान TET प्रारंभिक शिक्षक संघ के संयोजक राजू सिंह ने कहा की आज तमाम प्रशिक्षण पर शिक्षक भूखे रहकर अपना नाराजगी प्रकट कर रहे हैं। हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि इस प्रशिक्षण को दुर्गा पूजा के बाद शिफ्ट किया जाए, अगर सरकार जल्द ही इस आदेश को वापस नहीं लगी तो संगठन जल्द ही आंदोलन की घोषणा करेगा। शिक्षकों का कहना है कि सरकार के तरफ से जानबूझकर आवासीय ट्रेनिंग के नाम पर हिन्दू धर्म के शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। क्योंकि दुर्गापूजा की छुट्टी स्कूलों में पहले से ही घोषित है और उसी दौरान आवासीय ट्रेनिंग का कार्यक्रम शिक्षा विभाग ने रखा है।जबकि हिन्दू धर्म के शिक्षक उपवास पर रहकर पूजा पाठ करते हैं।