नरकटियागंज में नगर परिषद प्रशासन द्वारा बरसात से पहले नाले की साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 6 दिन पहले नाला की सफाई की गई थी लेकिन अब तक कचरा वहीं पड़ा हुआ है। नाला उड़ाही में निकला कचरा नाले में गिर रहा है, जिससे नाले में फिर से जाम करना शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि नगर परिषद प्रशासन द्वारा बरसात से पहले पूरे नाला की साफ सफाई एवं नाला उड़ाही करना है। इसको लेकर अभियान चलाकर नाला की सफाई किया जा रहा है। 6 दिन पहले शिवगंज चौक से नागेंद्र तिवारी चौक तक मुख्य मार्ग स्थित नाले की उड़ाही की गई। नाला उड़ाही के बाद कचरा सड़क पर रख दिया गया। इधर तेज धूप निकलने से एक दो- दिन में ही कचरा सूख गया, लेकिन कचरा का उठाव नहीं किया गया। जिसके कारण नाला उड़ाही के बाद बाहर निकाला गया कचरा फिर उसी नाले में गिरकर नाला को जाम करना शुरू कर दिया है। बावजूद इसके नगर परिषद प्रशासन एवं संबंधित कर्मचारियों का ध्यान उस और नहीं जा रहा है।