CHATRA: चतरा में नशा खुरानी गिरोह पर पुलिसिया शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। एसपी के निर्देश पर चतरा पुलिस की टीम लगातार तस्करों और माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी के तहत गुप्त सूचना के आधार सदर थाना पुलिस ने अफीम, डोडा और गांजा का खेप जप्त किया है। हालांकि पुलिसिया अभियान के दौरान तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहा।जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है।
अभियान के दौरान की गई छापामारी
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि तस्करों द्वारा तस्करी के उद्देश्य जंगल से घिरे घर में नशे के खेप को स्टॉक किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 किलो 200 ग्राम गिला अफीम, 7 किलो डोडा और 1 किलो प्लास्टिक के डब्बे में पैक अवैध गांजा बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई सदर थाना क्षेत्र के आरा मोकतमा गांव में स्थित भेखलाल यादव के घर में छापामारी अभियान के दौरान की गई है। तस्कर मौके से फरार हो गया है जिसके धरपकड़ में पुलिस जोर शोर से लगी है। जल्द ही फरार तस्कर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। अभियान में थाना प्रभारी मनोहर करमाली, एसआई दीपक रजक व एएसआई प्रवीण कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान थे शामिल।