Team Insider: भारत में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही हैं। इस संक्रमण के फैलाव के बीच, महाराष्ट्र के पुणे जिले ने COVID-19 और ओमाइक्रोन संस्करण(Omicron) को रोकने के लिए कोविड-मुक्त गांव(Covid Free Village) प्रतियोगिता शुरू की हैं। पुणे जिले में यह प्रतियोगिता 10 जनवरी को शुरू हुई एवं 15 मार्च तक चलेगी। वहीं पुणे जिला के तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गांवों को राज्य सरकार द्वारा विकास फण्ड के रूप में नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता के लिए दिशा-निर्देश जारी
बता दें की प्रतियोगिता को नियमों को समझाने के लिए जिला प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशानिर्देशों के मुताबिक प्रतियोगिता के अंत में तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गांवों का चयन किया जाएगा। साथ ही उनके प्रदर्शन के अनुसार COVID प्रबंधन के 22 मापदंडों पर उनका मूल्यांकन किया जाएगा। बता दें की इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए 50 लाख रुपये, द्वितीय स्थान के लिए 25 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले गांव को 15 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
ग्राम पंचायतों के बीच प्रतियोगिता
पुणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद ने बताया की पुणे जिले के ग्रामीण क्षेत्र को कोविड मुक्त रखने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी हैं। उन्होंने आगे कहा ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कोविड प्रबंधन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए पुणे जिले के सभी ग्राम पंचायतों के बीच एक प्रतियोगिता की घोषणा की है। ताकि लोग और बेहतर तरीके से अपना बचाव कर सकें और जिले को कोविड मुक्त बना सकें।