JAMSHEDPUR: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ हुए कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसी देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को यूथ कांग्रेस द्वारा जमशेदपुर भाजपा महानगर कार्यालय के समक्ष पीएम मोदी का पुतला दहन कर पुरजोर विरोध किया गया था। इसको लेकर रविवार को भाजपाइयों ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस के इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की है। भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने कांग्रेसियों को आपातकाल की याद दिलाते हुए कहा जिस पार्टी ने हमेशा लोकतंत्र का गला घोटा है, वह पार्टी आज किस मुंह से लोकतंत्र के गरिमा की बात कर रही है। राहुल गांधी को प्रधानमंत्री ने नहीं, बल्कि न्यायालय ने सजा सुनाई है।
बिना सूचना प्रदर्शन निंदनीय
उन्होंने कहा कि देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत विरोध करने का सभी को अधिकार है, मगर वैसे कांग्रेसी भाजपा कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए, जिन्हें उनके अपने गली मोहल्ले के लोग भी नहीं पहचानते। बगैर किसी पूर्व सूचना के कांग्रेसियों ने जिस तरह पार्टी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया वह बेहद ही निंदनीय है। यदि उनमें थोड़ी भी गैरत होती, तो वे सूचना देकर विरोध प्रदर्शन करने आते तब इसका जवाब दिया जाता। उन्होंने कांग्रेसियों को खुली चुनौती देते हुए कहा यदि उनमें दम है तो वह पुनः पार्टी कार्यालय के समक्ष आकर विरोध प्रदर्शन करें, तब इसका जवाब दिया जाएगा। गुंजन यादव ने कांग्रेसियों को नसीहत देते हुए कहा लोकतांत्रिक मर्यादा के तहत विरोध प्रदर्शन करें हमें इससे कोई परहेज नहीं है।