RANCHI : खादगढ़ा बस टर्मिनल में खड़ी बसों में आग लगाने वाला नाबालिग निकला। पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर लिया है। एक सिरफिरे नाबालिग ने अजीबो गरीब अंदाज में घटना को अंजाम दिया। 15 साल के नाबालिग ने पांच घंटे के अंतराल में नौ बसों में आग लगा दी। एक के बाद बसें धू धू कर जल गई। 12 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने नाबालिग के पास से एक स्प्रे और लाइटर बरामद किया है। इसी लाइटर और स्प्रे के जरिए उसने एक-एक कर 9 बसों को आग लगा दिया। बताते चलें कि गुरुवार को टर्मिनल में 8 बस जलकर खाक हो गए। पूछताछ में नाबालिग ने यह बताया है कि उसने बस की टंकी के पास पहले स्प्रे मारा और फिर लाइटर से उसमें आग लगा दी।पुलिस को आशंका है कि इस साजिश में और भी कुछ लोग शामिल है। जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।