[Team insider] गुमला शहरी क्षेत्र से करीब 10 किलोमीटर दूर पीएलएफआई के गढ़ माने जाने वाले वृंदा नवाटोली में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोज कुमार ग्रामीणों से मुखातिब हुए। ग्रामीणों के साथ बैठक कर तमाम अंधविश्वास और कुरीतियों को त्याग करने की अपील की। साथ ही कहा कि शिक्षा को हथियार बनावे। बच्चों को शिक्षित करें और क्षेत्र के विकास में एकजुट होकर काम करें। किसी प्रकार की परेशानी आने पर पुलिस द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा।
ग्रामीणों ने समस्याओं को रखा अधिकारियों के समक्ष
वही पुलिस अधिकारियों के गांव पहुंचने से ग्रामीण भी उत्साहित नजर आए। मौके पर ग्रामीणों ने भी कई समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि किसी प्रकार की बिपति या परेशानी आती है तो तत्काल प्रशासन को सूचना करें, कोई भी कानून को अपने हाथ में ना लें। पुलिस को अपना दोस्त समझें और मिलजुलकर क्षेत्र के विकास की दिशा में काम करें। मौके पर मुख्य रूप से मुखिया सत्यवती देवी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।