सारण जिले के गौरा ओपी अंतर्गत अफौर रामचौरा गांव में मवेशी चोर को लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी। ग्रामीणों द्वारा चोर की इतनी पिटाई की गई कि वह जिंदगी की आखिरी सांसे गिन रहा है। चोर अस्पताल के बेड पर बेहोश पड़ा है जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगरा ओपी क्षेत्र के अफौर रामचौरा गांव में तीन युवक मवेशी चोरी कर रहे थे। जैसे ही मवेशी मालिक की नजर उन पर पड़ी, उन्होंने शोर मचाया और देखते ही देखते दो चोर गांव में भाग कर कहीं छुप गए। जबकि एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। धुनाई के बाद ग्रामीणों के द्वारा उसे नगरा ओपी अध्यक्ष को सौंपा गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में भी उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है और वह अस्पताल के बेड़ पर अंतिम सांसे गिन रहा है। जिसके कारण ना तो उसकी पहचान हो सकती है नहीं उसके विषय में कोई जानकारी हासिल हो सकी है।