SARAIKELA: राज्य के अलग अलग जिलों में चोरों का तांडव बढ़ने लगा है। एक ही रात चोरों ने दो दो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में हाथ साफ कर पुलिस को चुनौती दी है। ताज़ा घटना सरायकेला जिले की है। जहां बीती रात चोरों ने शंकर स्टोर के एस्बेस्टस काटकर करीब दस हजार रुपए के समान उड़ा लिए। वहीं दूसरी घटना पुराना टीओपी के समीप स्थित अशर्फी मेडिकल स्टोर की है। जहां चोरों ने शटर तोड़कर इन्वर्टर समेत नगदी उड़ा लिए।
मेडिकल स्टोर के संचालक ने बताया कि बीती रात स्टोर बंद करके घर गया। जब सुबह मेडिकल खोलने के लिए आया तो देखा शटर का ताला टूटा हुआ है। जब अंदर जाकर जांच किया तो पता चला दुकान में लगे इन्वर्टर, तीन सीसीटीवी कैमरा और गल्ले में रखे दो हजार चुरा लिए। वैसे पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सेनेटरी दुकान में चोरी
वही दूसरी घटना कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर की है। जहां सेनेटरी दुकान में भी चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार के अनुसार लगभग 4 से 5 लाख के सामानों पर चोरों ने हाथ साफ किया है। इतना ही नहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के सामान को भी चोर अपने साथ ले गये। सुबह जब सेनेटरी दुकान मालिक अपने दुकान पहुंचे , तो उन्होंने पाया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो सारे सामान बिखरे पड़े हैं। कदमा थाना को इस संबंध में सूचना दी। जहां पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
5 लाख के सामान उड़ा ले गये चोर
पीड़ित दुकानदार के अनुसार दुकान में रखे बहुमूल्य सामानों पर चोरों ने हाथ साफ किया है। कुल चार से पांच लाख रुपए के सामानों की चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई, इस डर से चोरों द्वारा सीसीटीवी के मॉनिटर हार्ड डिस्क को भी अपने साथ ले जाया गया। फिलहाल दुकान मालिक के द्वारा कदमा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। जिस आलोक में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही। पुलिस ने इस मामले में जांच की बात कह कर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया।