मुजफ्फरपुर में चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस को न काफी मस्कत करनी पड़ी, बल्कि भिड़ंत में एक पुलिसकर्मी की मौ’त भी हो गई। चोरों को पीछा करने पर चोरों ने ट्रक से पुलिस गाड़ी को उड़ा दिया। इसमें एक हवलदार की मौ’त हो गई, जबकि पुलिस गाड़ी पर सवार चार अन्य घायल हो गए। घटना मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र की है। यहां ऑटो लदे कंटेनर की चोरी कर भाग रहे चोरों का पीछा कर रह पुलिस गाड़ी को चोरों ने उड़ा दिया।
Bihar: टल गया बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी पर लदी पटरियां दूसरे ट्रेन से टकराई
ऑटो लदे कंटेनर की चोरी कर ली
जिले के सरैया थाना क्षेत्र के करजा थाना क्षेत्र के एक गांव से चोरों ने महाराष्ट्र से गुवाहाटी जा रही ऑटो लदे कंटेनर की चोरी कर ली। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और जिले में अलग-अलग जगहों पर जांच अभियान चलाया जाने लगा। देर रात सरैया थाना पुलिस की नजर इस कंटेनर पर पड़ी। जिसके बाद पुलिस ने कंटेनर को रुकने का इशारा किया। लेकिन जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तब तक कंटेनर चालक ने पुलिस गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी। मौके पर ही एक पुलिसकर्मी की मौ’त हो गई और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिसकर्मी ने मामले की सूचना अपने अधिकारियों को दी। जिसके बाद कई थानों की टीम ने मिलकर चोर को कंटेनर के साथ धर दबोचा।
घायलों में एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है।