राज्य में दिखा चोरों का आतंक। जहां चोरों ने चालाकी दिखाते हुए एक बैंक एटीएम को अपना टारगेट बनाया। हालांकि बिहार पुलिस एक तरफ सुरक्षा के बेहतर इंतजामों की बात करती है वहीं दूसरी तरफ राज्य में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। कल देर रात चोरों ने SBI के पूरी एटीएम मशीन ही चुरा ली। मशीन में से पैसे निकालने के बाद मशीन को वहीं फेंककर फरार हो गए।
एटीएम से चोरी किए लाखों रुपए
मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने करीबन 20 लाख रुपए चोरी कर लिए है। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। बता दें यह मामला जिला मुख्यालय के नवादा थाना क्षेत्र का है। जहां धोबीघाटवां के पास वाले SBI के एटीएम में कल रात चोरों ने शटर काटकर पूरी मशीन ही उखाड़ डाली और अपने साथ ले गए। वहीं पुलिस मशीन को जब्त कर चोरों की तलाश में जुट चुकी है। हालांकि चोरों वास्तव में कितने कि चोरी कर फरार हुए है इसकी अधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।