एक बार फिर से सारण इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तीसरे संस्करण का दो दिवसीय आयोजन छपरा मे बने न्यू ऑडिटोरियम मे किया गया। फेस्टिवल के पहले दिन इटली, फिलिपिंस, भारत, तुर्की, स्पेन, अमेरिका की फिल्मों का प्रसारण किया गया। बच्चों के लिए फिल्में रहीं आकर्षण का केंद्र और शहर के कई स्कूलों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत युवा कला संस्कृति मंत्री बिहार सरकार जितेंद्र राय की उपस्थिति में हुई। साथ में छपरा के विधायक सी एन गुप्ता , फिल्म और थिएटर के जानेमाने कलाकार और इस फिल्म फेस्टिवल के ब्रांड एंबेसेडर अखिलेंद्र मिश्र , सारण एमएलसी डॉक्टर वीरेंद्र नारायण यादव, मयूर कला केंद्र के लालबाबू सिंह भी मौजूद थे । रेडियो मयूर के संस्थापक पशुपतिनाथ अरुण के हाथो दीप प्रज्वलन करके फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन किया गया। फिल्म फेस्टिवल के दौरान सुबह से ले के शाम तक अलग अलग देशों की कई सारी शॉर्ट फिल्मे दिखाई जा रही हैं, जिसका आनंद फिल्म फेस्टिवल में आए दर्शको और खास कर बच्चो ने उठाया।
अतुल कुमार , अभिजीत सिन्हा , अमितेश रंजन , सुशांत , अविनाश श्रीवास्तव , अजितेश श्रीवास्तव , RJ रजत , आकाश कपूर और सभी वॉलिंटर ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई ।