[Team Insider]: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। सरकार ने भी तीसरी लहर की शुरूआत पर मुहर लगा दी है। आज यानि गुरूवार को सूबे में कोरोना के कुल 132 नए मरीज मिले। इसमें से अकेले पटना में ही 60 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह माना की राज्य में कोविड की तीसरी लहर शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि अब संभावना शब्द का कोई मतलब नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कहां कितने बेड हैं
इस बीच कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कई अहम जानकारियां साझा की है। विभाग ने आंकड़े जारी कर बताया कि कुल कोविड19 हॉस्पीटल की संख्या 3574 है। जिसमें से 6 पर अभी मरीज हैं और 3568 खाली है। वहीं कोविड हेल्थकेयर सेंटरों में बेड की संख्या 6 हजार 697 बेड खाली पड़े हैं। 10 हजार 534 कोविड केयर सेंटर खाली हैं। होम आईसोलेशन में 305 मरीज हैं। वहीं निजी अस्पतालों में 4 हजाह 351 बेड मरीजों के लिए उपल्ब्ध हैं।