बिहार के सीतामढ़ी से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां डिजनीलैंड मेले में एक बड़ा हादसा हो गया। मेले में लगे बिजली झूला टूट कर अचानक गिर गया। इस हादसे में गर्भवती महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जिनमें तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गया। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मेले को बंद करवाकर मेन गेट को सील कर दिया।
मिशन 2024 की तैयारियों में जुटे नीतीश, विधायकों के बाद सांसदों से मिलेंगे वन-टू-वन
झूले का चेन टूटने से हुआ हादसा
सीतामढ़ी के डुमरा रोड स्थित डिजनीलैंड मेला में शनिवार की देर शाम अचानक से झूला का चेन टूट गया। जिससे झूले पर बैठे लोग नीचे गिर गए। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे में महिला समेत दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। जिनमें जख्मी नगर थाना क्षेत्र के मुरलियाचक निवासी परवेज आलम की पत्नी सेहराज प्रवीण, अकरम अली की पत्नी रुखसाना प्रवीण, वहीं पूर्वी चंपारण जिले के पिपराककोठी निवासी मो. जफर राइन के पुत्र राशिद राइन शामिल है। उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि अन्य लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को मेले से बाहर निकाला कर मेले को बंद करवाया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।