लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टिया अपने स्तर से तैयारी करने में लगी हुई है। इसी बीच नीतीश कुमार को लेकर पहले जहां पीएम पद के उम्मीदवार बनने की आशंका जताई जा रही है वहीं अब एनडीए में शामिल होने की अफवाह उड़ाई जा रही है जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह उनका डिसीजन होगा वह एनडीए का हिस्सा होना चाहते है या नहीं। पहले वह निर्णय लें, उसके बाद आगे इस पर हमारी पार्टी विचार करेगी। वहीं नीतीश के पीएम पद के दावेदारी पर भी केंद्रीय मंत्री ने प्रतिक्रिया दी।
“विपक्ष में सभी पार्टियों के बीच सिर-फुटव्वल की स्थिति”
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने इंडिया गठबंधन और पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर कहा कि अभी वैकेंसी खाली नहीं नहीं है। इस बार भी पीएम मोदी बनने वाले है। विपक्ष के जो नेता पीएम बनने का सपना देख रहे है वह सपना देखना छोड़ दे। पीएम की कोई वैकेंसी नहीं है, जहां तक सीएम नीतीश के पीएम बनने की बात है तो विपक्ष में सभी पार्टियों के बीच सिर फुटव्वल की स्थिति है।
कोई एक-दूसरे को नेता मानने को तैयार ही नहीं है। ऐसी स्थिति में कहां तक यह बेमेल गठबंधन कारगर हो पाएगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन इतना तय है कि जदयू की स्थिति अब कहीं की नहीं रह गई है। पहले जदयू नेता को संयोजक बनाने की बात चल रही थी। अब चार-पांच संयोजक बनाने की बात चल रही है।
“राज्यपाल बनने की मेरी कोई इच्छा नहीं”
वहीं केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा को आरके सिंह ने अफवाह बताया है। आरके सिंह ने कहा कि यह अफवाह है मेरी कोई ऐसी इच्छा नहीं है लोग ऐसे ही अफवाह उड़ा रहे है, और जिन्होंने भी अफवाह उड़ाई है उनकी मंशा पहले ही नाकाम हुई है आगे भी होगी। मैं हर हाल में आरा से संसदीय सीट से चुनाव लड़ूंगा