जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के कटघरवा गांव के एक युवक को जान से मारने की धमकी मिली है। जान से मारने की धमकी सुरेश यादव के पुत्र संदीप यादव को दी गई है। इसको लेकर संदीप ने बेतिया एसपी को आवेदन देकर धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। आवेदन में संदीप यादव ने बताया है कि उनके मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने कहा कि वह दो मर्डर करके बाहर घूम रहा है। फोन करने वाले ने अपना परिचय भी बताया। संदीप यादव ने एसपी को दिए गये आवेदन में बताया कि 26 अप्रैल को उन्होंने इसकी सूचना शिकारपुर थाना को दिया। लेकिन थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद वह पुलिस अधीक्षक बेतिया के पास पहुंचकर धमकी देने वाले पर कार्रवाई करने का गुहार लगाया है।