RANCHI: टीपीसी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर रोहित गंझू को रांची पुलिस ने बुढ़मू से गिरफ्तार किया है। एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी जोनल कमांडर विनोद महतो उर्फ मुरारी गिरोह का सक्रिय सदस्य रोहित गंझू बुढ़मू बाजार आया है। सूचना मिलने के बाद कार्रवाई एसएसपी ने डीएसपी खलारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। इसके बाद गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुढमू बाजार में घेराबंदी की। घेराबंदी करने के बाद टीपीसी उग्रवादी रोहित गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया।
[slide-anything id="119439"]