JAMSHEDPUR : एक तरफ देश के तमाम विपक्षी दल 2024 में भाजपा को रोकने की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ देश के तमाम ट्रेड यूनियनों ने भी एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तमाम मजदूर संगठनों ने केंद्र की मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर सारे मतभेद भुलाकर एकजुट होने की घोषणा की है। जिसकी कमान इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी को सौंपी गई है। रविवार को इसको लेकर कोल्हान स्तरीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले दिनों में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया। इसकी जानकारी देते हुए इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने बताया कि केंद्र की मजदूर विरोधी नीतियों के कारण देश भर के तमाम ट्रेड यूनियन और मजदूर त्राहिमाम कर रहे हैं। किसानों का बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर देश के सभी ट्रेड यूनियन आपसी सामंजस्य स्थापित कर केंद्र सरकार के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। 2024 में हर हाल में भाजपा को सत्ता पर काबिज होने से रोकेंगे। इस अवसर पर कोल्हान के तमाम ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।