बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के सभागार में आज इंटुवेशन एंड वेंटिलेशन विषय पर अत्यंत ही महत्वपूर्ण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा प्रशिक्षण शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया। डॉ0 रविन्द्र कुमार (एमडी) द्वारा बगहा अनुमंडल क्षेत्र के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों, पारा मेडिकल स्टॉफ, नर्सिंग स्टॉफ को इंटुबेशन एंड वेंटिलेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही इंटुवेशन और वेंटिलेशन में उपयोग होने वाले सयंत्रों की जानकारी देते हुए हैंड्सऑन ट्रेनिंग दी गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि इंटुवेशन एंड वेंटिलेशन विषय पर प्रशिक्षण अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। मरीजों को समुचित ईलाज के लिए रेफर करते वक्त अथवा आपात स्थिति में इसकी अहम भूमिका है। इससे मरीजों की जान बचायी जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि जिलेवासियों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। एक-एक जान महत्वपूर्ण है। इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए डॉक्टरों, पारा मेडिकल स्टाफ आदि स्वास्थ्यकर्मियों को निरंतर प्रशिक्षण आदि भी दिलाया जा रहा है ताकि वे मरीजों की जान बचा सके।
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि इसी कड़ी में आज बगहा अनुमंडलीय क्षेत्र के डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। सभी डॉक्टर एवं पारा मेडिकल स्टाफ अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें और मरीजों की जान बचाएं। प्रशिक्षण से लाभ प्राप्त करें। क्वेश्चन एंड आंसर का सेशन भी है। हैंड्स ऑन प्रशिक्षण प्राप्त करें और ट्रेंनिग के बाद इसका सफल प्रयोग करें। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण नरकटियागंज एवं बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर कराया जाएगा, ताकि चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ समुचित ईलाज कर सकें।
जिलाधिकारी ने डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि ईलाज हेतु अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ विनम्र एवं मधुर व्यवहार करें। सरकार द्वारा देय सभी सुविधाएं मरीजों को मुहैया कराएं। उन्हें स्वस्थ करने हेतु अपना बेस्ट दें। इस अवसर पर बगहा एसडीएम एवं सिविल सर्जन द्वारा इंटुवेशन एंड वेंटिलेशन विषय पर अपना विचार व्यक्त किया गया। इन्होंने बताया कि रेफरल एवं ट्रांसपोर्ट पिरियड में यह बेहद आवश्यक है। मरीजों की जान बचाते हुए उन्हें समुचित चिकित्सा के लिए रेफर करने में इसकी अहम भूमिका है।इस अवसर पर बगहा एसडीएम डॉ0 अनुपमा सिंह, एएसडीएम सरफराज नवाज, सिविल सर्जन डॉ0 श्रीकांत दुबे, विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर उपस्थित रहे।
बेगूसराय में 17 सब इंस्पेक्टर को मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए इंस्पेक्टर