[Team Insider] : अरमई बाईपास चंचल सिग्निस स्कूल के समीप बीती रात मंगलवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया| मिली जानकारी के अनुसारअंबेराडीह एफसीआई गोदाम से ट्रक खाद्यान्न लोड करके भरनो जा रही थी। इसी बिच ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। जिसमें ट्रक के परखच्चे उड़ गए, वही ड्राइवर सहित खलासी को भी थोड़ी बहुत चोटे आई है| वहीं कई घंटों तक ड्राइवर और खलासी गाड़ी के अंदर ही फंसे रहे| ग्रामीणों की मदद से लंबी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला गया। वही बता दे, ट्रक मालिक संतोष साहू गुमला खोरा के रहने वाले हैं, और वही ट्रक ड्राइव कर रहा था| फिलहाल दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया है।