CHATRA : चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र के टुनगुन गांव में दो जेसीबी मशीनों को आग के हवाले कर दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि भाकपा माओवादी नक्सलियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं कुछ लोग बता रहे है कि आपसी रंजिश के तहत जेसीबी में आग लगाई गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं एसडीपीओ सिमरिया अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर जेसीबी मशीन में आग कैसे लगी।