BOKARO: छात्रों के दो गुट में मारपीट के दौरान चाकूबाजी की घटना हुई। जिसमें दो छात्र सुजल गिरी और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए। वहीं घायल दोनों छात्रों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल ढोडी भेज दिया। घटना जिला के बेरमो थाना क्षेत्र के राम रतन हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के बीच स्कूल से छुट्टी के दौरान हुई। घटना के संबंध में सुजल गिरी ने थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला
सुजल ने कहा कि वह रामरतन उच्च विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र है। स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने दोस्तों के साथ घर जा रहा था। इसी दौरान फुसरो शिव मंदिर के समीप ढोरी बस्ती सौतारडी निवासी महेंद्र महतो के पुत्र मोहित कुमार महतो, रंजीत गिरी के पुत्र रोशन गिरि, सागर कुमार, प्रेम साहनी, बमबम रवानी के पुत्र अमरजीत रवानी अपने अन्य दोस्तों के साथ आए और हमें रोक कर गाली ग्लौज करते हुए मारपीट करने लगे। इसी दौरान मोहित कुमार महतो ने अपने पास से चाकू निकालकर मेरे पेट पर वार कर दिया। इससे मेरे पेट में बाए तरफ गहरा जख्म हो गया। इस दौरान मुझे बचाने आए मेरे दोस्त पर भी उन लोगों ने चाकू से वार किया। जिससे उसका पेट फट गया और वह गिर गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो हो गई। उक्त आवेदन के आधार पर बेरमो थाना में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही दो अभियुक्त सागर कुमार एवं मोहित कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य तीन नामजद अभियुक्त फरार हैं।