JAMSHEDPUR: यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर पूरे देश में जुबानी जंग शुरू है। जितने लोग उतनी बात। अब जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले सरयू राय ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम यूनिफॉर्म सिविल कोड के पक्षधर हैं। लेकिन यूसीसी ऐसा हो जो अंब्रेला की तरह हो। सभी जाति धर्म समुदाय के लोग उस अंब्रेला के नीचे रहकर संविधान का पालन कर सके। साथ ही उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर लोग काफी दिग्भ्रमित है। इसलिए केंद्र सरकार या एजेंसी जो यूनिफॉर्म सिविल कोड पर काम कर रही है वह साफ करें कि आखिर यूनिफॉर्म सिविल कोड क्या है। जिससे लोगों के अंदर जो गलतफहमियां है वह दूर हो जाए।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided