गया के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के हरिओ गांव में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। इस हादसे में मौके पर ही दंपती की मौ’त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मगध मेडिकल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध कॉलेज अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गया डोभी मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर कर दिया। लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा की मांग कर रहे थे।उधर, पुलिस ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर से वाहन के मालिक की पहचान करने में जुटी हुई है। मृतक की पहचान बोधगया थाना क्षेत्र के मस्तपूरा गांव के रहने वाला 35 वर्षीय बंटू कुमार और 30 वर्षीय खुशबू कुमारी के रूप में हुई है।
“सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं नीतीश, लेकिन अब देश में तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी”