राजधानी पटना में बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। ऊर्जा विभाग ने इस समस्या से निपटारा के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। जिसके जरिए अब समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। इस ग्रुप में हर इलाके के कुछ लोगों को जोड़ा जाएगा। ग्रुप में जुड़े लोग उस इलाके में बिजली से जुड़ी समस्याओं को ग्रुप में शेयर करेंगे। और फिर उस ग्रुप में जुड़े बिजली कर्मचारी उस समस्या का निपटारा करेंगे।
दरअसल, राजधानी पटना में बिजली समस्या होने पर लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। जिसको लेकर विभाग ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप में फीडर निकलने वाले हर इलाके के कुछ-कुछ लोगों को जोड़ा जाएगा। इसके जरिए लोगों के तरफ से कहीं तार टूटे, जंफर कटे, आग लग जाए, शॉर्ट सर्किट की सूचना ग्रुप में डालने को कहा गया है। जिसके बाद उस ग्रुप में जुड़े बिजलीकर्मी समस्या का निपटारा करेंगे। पहले फीडरों का ब्रेकडाउन होने पर गड़बड़ी को ढूंढने में बिजलीकर्मियों को काफी समय लगता था।
लेकिन, अब उन्हें इसमें समय नहीं लगेगा। दरअसल, राजधानी पटना में फिलहाल दो ही फीडर है कैनाल और टेल्कॉम। यह फीडर 1970 के आसपास बना हुआ है। अभी तक इन्हीं फीडरों से बिजली बहाल हो रही है। कैनाल फीडर की दूरी 26 किमी जबकि टेल्कॉम की दूरी 22 किमी है। कैनाल खगौल ग्रिड से और टेल्कॉम मीठापुर ग्रिड से निकला हुआ है।
इंटरनेशनल टाइगर डे पर वीटीआर को देशभर में मिला 31वां रैंक, पीएमओ ने जारी की रिपोर्ट