सीतामढ़ी में एक मिठाई व्यवसायी की अज्ञात लोगों द्वारा चाकू गोद कर ह’त्या कर दी गई। युवक का शव स्थानीए लोगों द्वारा दुकान के बाहर देखा गया, जिससे बाद स्थानीए लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। मृ’तक की पहचान बैरगनिया नगर के अशोक जी वार्ड नंबर चार निवासी अर्जुन कुमार के रूप में हुई है।
युवकों ने की चौकीदार की पिस्टल की बट से पिटाई, युवकों के हर्ष फायरिंग का बना रहा था वीडियो
मिठाई व्यवसायी अर्जुन का दुकान गुदरी बाजार में स्थित है, मृ’तक रात को अपने दुकान पर ही था। दुकान के पास में भोज का आयोजन किया गया था, जहां सभी स्थानीय लोग भोज खाने जा रहे थे। इसी दौरान करीब 11 बजे रात को भोज खाकर लौट रहे कुछ लोगों को मृतक के दुकान के बाहर ही लावारिस अवस्था में खून से लथपथ श’व दिखा।
जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा बैरगनिया थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बैरगनिया थानाध्यक्ष रणवीर झा अपने सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों से पूछताछ कर श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया। जिसके बाद मृ’तकों के परिजनों को सूचना दी गई। घटना जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित बताशा बाजार की है।