RANCHI: रिम्स में दिल्ली के एम्स की तर्ज पर अमृत फार्मेसी स्टोर खोलने को लेकर एग्रीमेंट किया गया है। जिसके तहत रिम्स में इलाज कराने आने वाले हजारों मरीजों को भारी डिस्काउंट पर जेनरिक और ब्रांडेड दवाएं मिलेगी। इतना ही नहीं इंप्लांट, स्टेंट, नी रिप्लेसमेंट और हिप रिप्लेसमेंट भी सरकार द्वारा निर्धारित दर पर उपलब्ध होगा। अमृत फार्मेसी स्टोर का संचालन HLL लाइफ केयर लिमिटेड करेगी। रिम्स के पुराने इमरजेंसी के बगल में जन औषधि केंद्र से सटे जगह पर स्टोर बनकर तैयार है। अमृत फार्मेसी स्टोर के खुलने से मरीज़ो को ब्रांडेड दवाइयां लगभग 30 प्रतिशत छूट व जेनेरिक MRP से लगभग 70 से 80 प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध हो सकेगी। 26 मार्च को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता फार्मेसी स्टोर का उद्घाटन करेंगे।
पहले से चल रहे कई स्टोर
गवर्निंग बॉडी से अनुमोदन प्राप्त करने और स्वास्थ्य विभाग से निर्देश के बाद रिम्स प्रबंधन और एचएलएल के बीच करार किया गया है। इससे पहले एम्स पटना / देवघर / कल्याणी/भुवनेश्वर/ पीजीआई चंडीगढ़ में अमृत फार्मेसी स्टोर चल रहा है।