बगहा में रविवार को सनफ्लावर चिल्ड्रेंस एकेडमी विद्यालय परिसर में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 200 पौधों का वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को पौधों का महत्व भी बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बगहा रैयती क्षेत्र के रेंजर सुनील कुमार मौजूद थे। जिनको नैतिक जागरण मंच के सचिव निप्पु कुमार पाठक व मंच के उपाध्यक्ष ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
DM अमन समीर ने किया नगर का भ्रमण, जलजमावों को लेकर नगर आयुक्त को दिए दिशा- निर्देश
विशेष प्रकार की प्रजातियां का हुआ वितरण
इस दौरान मंच के संचालक निप्पु कुमार पाठक ने बताया कि वन महोत्सव कार्यक्रम में आज 200 से ज्यादा पौधों का वितरण किया गया। पौधों में विशेष प्रकार की कई प्रजातियां जैसे अम्रपाली, नीलम, डंका, जर्दा, किसनभोग, महुआ, कटहल तथा इमारती, महोगनी और सागौन समेत आम की भी कई प्रजातियां का वितरण किया गया।
पौधों के मानव जीवन व प्रकृति पर हो रहे असर पर वक्ताओं ने अपना वक्तव्य रखा। मंच के द्वारा पिछले 7 वर्षों से लगातार आयोजित होने वाले अनुमंडल स्तरीय मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर इस वर्ष नीट की परीक्षा में सफल हुई छात्रा सौम्या सुमन के दादाजी शिवनाथ प्रसाद को अंगवस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में जनार्दन शुक्ला, माधवेंद्र पांडे , मनोज पाठक, मारकंडे मिश्रा, नंदलाल प्रसाद, शशि पांडे, रघुवंश मणि पाठक, वाजिद अली, कृष्ण कुमार, निधि कुमारी, हर्षिता कुमारी, श्याम कुमार, साक्षी कुमारी सहित सैकड़ों लोगों को पौधा समर्पित किया गया।