आज यानी की 18 सितंबर से पटना से जमशेदपुर के लिए पटना टाटा वंदे भारत और गया से हावड़ा वंदे भारत चलने लगी है। इन दोनों ट्रेन का बुधवार से नियमित परिचालन हो गया है। बता दें कि 15 सितंबर को इन वंदे भारत ट्रेनों को पीएम मोदी ने हरी झंड़ी दिखाई थी। आइए जानते हैं इन ट्रेनों का किराया, टाइम टेबल और स्टॉपेज
पटना टाटा वंदे भारत ट्रेन में आठ कोच है। रेलवे के मुताबिक, 450 किलोमीटर की दूरी करीब 130 से 160 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। चेयर कार (सीसी) का किराया 1505 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास (इसी) का किराया 2570 रुपए है। सोमवार को छोड़कर यह ट्रेन 6 दिन चलेगी। लेकिन रविवार को वंदे भारत ट्रेन का मार्ग बदला होगा।
रेलवे समयसारणी के अनुसार बुधवार सुबह टाटानगर से ट्रेन संख्या 20893 टाटा पटना वंदे भारत ट्रेन 5 बजकर 30 मिनट पर पटना के लिए रवाना हुई। ट्रेन का पहला स्टॉपेज चांडिल सुबह 6 बजे, दूसरा स्टॉपेज मूरी सुबह 7 बजकर 13 बजे, तीसरा बोकारो स्टील सिटी सुबह 8 बजकर 8 बजे, चौथा गोमो सुबह 8 बजकर 53 बजे, पांचवां पारसनाथ सुबह 9 बजकर 5 बजे, छठा कोडरमा सुबह 9 बजकर 53 बजे, सातवां गया सुबह 11 बजकर 5 बजे और अपने गंतव्य तक पटना दोपहर 12 बजकर 45 बजे पहुंचेगी।
वहीं, पटना और गया से जो वंदे भारत चलने वाली है उसका समय दोपहर का है। ट्रेन संख्या 20894 पटना टाटा वंदे भारत एक्स्पेस पटना स्टेशन से दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर चलेगी। लास्ट स्टॉपेज टाटा रात 9 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं, गया हावड़ा वंदे भारत, गया से दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी और रात 9 बजकर 5 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी।