छपरा। प्रत्येक वर्ष विजयादशमी के दिन छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में विजयादशमी समारोह समिति के द्वारा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस वर्ष समिति के द्वारा समिति का कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा को बनाया गया है। इसको लेकर नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष राजेंद्र स्टेडियम में भव्य रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी धूमधाम से विजयादशमी समारोह का आयोजन होना है। इस वर्ष दर्शकों को बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा। समिति के सदस्यों की भरपूर कोशिश है कि कुछ नया और भव्य आयोजन किया जाए।
विजयदशमी समारोह समिति के महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, कार्यकारी महामंत्री राजेश फैशन, सचिव राजू नयन शर्मा, मुख्य परामर्दर्शी अवधेश्वर सहाय, उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, प्राचार्य अरुण सिंह, इंजीनियर सत्येंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रकाश वर्मा, आदित्य कुमार, सैयद जफर अब्बास रिजवी, श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, प्रेस प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह, सहायक सचिव मनीष कुमार, चंद्रकांत द्विवेदी, राजीव रंजन, शिवजी कुमार यादव, अली रशीद, शशि भूषण प्रसाद, युवराज गोस्वामी, डॉक्टर आर एन सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, संगठन सचिन शंकरदेव सिंह, तकनीकी सचिव ब्रजकिशोर रजक आदि उपस्थित थे।
प्रमोशन लिस्ट तैयार करने के लिए गठित हुए पांच सदस्यीय टीम, ST, SC और अल्पसंख्यक को मिली जगह