पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा हुई, इस हादसे में 6 लोगों की मौ’त हो गई, वहीं 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है।सभी घायलों को पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृ’तकों को इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है। हादसा जिले के मरंगा थाना के पास हुआ। हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि है। स्कॉर्पियो बारात के लिए निकली थी, जिसपर करीब 10 लोग सवार थे। बारात जाने के क्रम में स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी, जिसकी वजह से गाड़ी रास्ते में खड़े एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 6 लोगों की मौ’त हो गई।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है। इधर, मृ’तकों के श’व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि बारातियों से भरी कार अररिया के भटगामा से खगड़िया की ओर जा रही थी।