रांची : भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के द्वारा एक बिचौलिए के घर में सरकारी काम किया जा रहा है। यह सही नहीं है बल्कि आपत्तिजनक था। जिसका वीडियो क्लिप भी सामने आया है।
ट्रांसफर इज नॉट पनिशमेंट
बता दे राजीव अरुण एक्का को मुख्यमंत्री ने उनके पद से हटा दिया और उनकी पोस्टिंग दूसरे जगह किया गया है । जबकि सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट में स्पष्ट है कि ट्रांसफर इज नॉट पनिशमेंट, ट्रांसफर को पनिशमेंट नहीं माना है। ऐसे में सरकार इस मामले को रफा-दफा करना चाहती है। सरकार पूरी तरह से इस मामले पर संज्ञान नहीं ले रही है और सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है। इस मसले पर मुख्यमंत्री चुप है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। इसको लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है और राज्यपाल से आग्रह किया है कि इसकी जांच सीबीआई से हो। इसके लिए राज्य सरकार को राज्यपाल निर्देशित करें और इस पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए।