सारण जिले के सोनपुर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत गुलरिया घाट के समीप अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे प्रेमी गंभीर रुप से घायल हो गया। इस दौरान प्रेमी जमीन पर बैठकर लोगों से छोड़ देने की गुहार लगाता रहा। पर भीड़ उसे पिटती चली गई। यही नहीं भीड़ ने प्रेमिका से प्रेमी को चप्पल से पिटवाया तथा पिटाई का वीडियो भी बनवाया गया। इसी क्रम में भीड़ ने प्रेमिका को भी नहीं छोड़ा। प्रेमी के सामने प्रेमिका की भी चप्पल से पिटाई की गई। दोनों को भद्दी-भद्दी गालियां दी जा रही थी। ग्रामीणों की भीड़ ने प्रेमी प्रेमिका की पिटाई की वीडियो भी बनाई जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है और रात के अंधेरे में कल्याणपुर पहुंचे आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी-प्रेमिका को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। प्रेमी जिले के नयागांव का बताया जा रहा है।
प्रवासी अल्पसंख्यकों से बोली ममता बनर्जी.. बंगाल में रहें और वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराएं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीरभूम के इलमबाजार में एक...