[Team Insider] राज्य में बदलते मौसम के मिजाज ने दी है ठंड को दस्तक। बात करे 12 जनवरी की तो मौसम विभाग ने अगले दो-तीन घंटे में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा ब्रजपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई है|
राजधानी रांची में मुसलाधार बारिश
राजधानी रांची के कांके इलाके में मुसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है | वही रांची के साथ साथ कई और भी जिले में बारिश की संभावना जताई गई है ।
इन जिलो में अलर्ट जारी
अगले दो से तीन घंटे में गुमला , लोहरदग्गा , लातेहार जिले में बारिश से अलर्ट जारी किया है | जहा हलके से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन वर्षा होने की संभावना है | 12 जनवरी की सुबह धुंध और कोहरे देखे गये । वही असमान में बादल छाए हुए है । वही बात करे 11 जनवरी की तो राज्य के सभी जिले में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा रिकॉर्ड की गई । जहा तापमान में भी बदलाव देखा गया ।
तीन-चार दिनों तक मौसम में नहीं होगा बदलाव
बात करें राज्य के मौसम की तो राज्य में तीन-चार दिनों तक मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। फिलहाल राज्य में अगले तीन-चार दिनों तक बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार 12 और 13 जनवरी को राज्य भर में हल्के मध्यम दर्ज की बारिश हो सकती है। वहीं 14 जनवरी से बारिश में कमी आएगी। हालांकि कहीं-कहीं हल्के मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावनाएं हैं।
फिलहाल ठंड से राहत नहीं
राज्य में 15 जनवरी तक आंशिक बादल छाए रहेंगे। वही हल्की बारिश की भी संभावनाएं हैं । बात करे 16 जनवरी से तो आसमान साफ हो जाएगा।
तापमान की बात करे तो 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी देखने को मिलेगी। वही तापमान में कमी के कारण ठंड बढ़ सकती है। फिलहाल राज्य वासियों को अगले 3 से 4 दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी।