JAMSHEDPUR : हजारीबाग के परनाला थाना क्षेत्र के रहने वाले विशेश्वर कुमार बीते 11 मई से अपने ससुराल मानगो संकोसाई से गायब है। युवक के पिता फुलास तुरी ने एसएसपी से मिलकर अपने पुत्र को ढूंढने की गुहार लगाई है। इस संबंध में विशेश्वर के भाई ने बताया कि उसका भाई 9 मई को अपनी सास एवं पत्नी के बुलावे पर ससुराल आया था। वहां से 11 मई की रात्रि लगभग 10:30 बजे के बाद से वह गायब है।
एसएसपी से लगाई गुहार
उसने बताया कि अंतिम बार 11 मई की रात्रि 10:30 बजे अज्ञात नंबर से उन्हें फोन आया, जिसमें उसका भाई जान बचाने की गुहार लगा रहा था। उसके बाद से उसका भाई गायब है। युवक के भाई ने अपने भाई के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है। साथ ही बताया कि उसका भाई का काफी दिनों से ससुराल वालों के साथ विवाद चल रहा था। मगर बीते 9 मई को ससुराल वालों ने आपसी मेल भाव से रहने की बात कहकर उसे मानगो बुलाया। अब उसके भाई का कोई सुराग नहीं मिल रहा है।