CHATRA : आपसी घरेलू विवाद में नशे में धुत कलयुगी बेटे ने पिता पर रॉड से हमला कर दिया। जिससे कि पिता दर्दनाक मौ’त हो गई। टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव की घटना को लेकर काफी चर्चा हो रही है। घटना के बाद मौके पर पहुंची टंडवा थाना पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि नाती को पीटने से मना करने पर सनकी बेटे ने पिता पर रॉड से हमला कर दिया।