[Insider team] बोकारो के पेटरवार के पिपराडीह और भुइयांडीह गांव में जंगली हाथियों(Elephant) ने जमकर उत्पात मचाया। बीते मंगलवार की रात बेरमो वन प्रक्षेत्र अंतर्गत जंगल से जंगली हाथियों का झुंड पेटरवार वन प्रक्षेत्र(peterwar forest area) के जंगल पहुंचा। उसके बाद कंदनी देब्या के चाहरदीवारी तोड़कर घर में धान को खा गए। वहीं भुइयांडीह गांव में संतोष मांझी का मिट्टी के घर को तोड़कर घर पर रखे हुए अनाज(Food) को चट कर गए।
“हाथी भगाओ दल” को गांव में भेजा गया
इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेंजर पेटरवार अरुण कुमार को दी। अरुण कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए “हाथी भगाओ दल” को गांव में भेजा। दल के द्वारा रात में हाथी को कसमार के करकट्टा जंगल की ओर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। दल के करकट्टा जंगल की ओर ले जाने के दौरान हाथी ने करकट्टा गांव निवासी आंनद कुमार झा के चाहरदीवारी को भी तोड़ दिया।
जंगलों की कटाई के बाद जंगली हाथियों का बढ़ा उत्पात
बता दें कि पिछले दिनों राज्य में लागातार जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। कई बार हाथियों के झुंड किसानों के खेत मे लगे कई एकड़ धान को अपना निवाला बनाते हुए रौंद कर पूरी तरह बर्बाद कर देते हैं। खास कर वे लोग इसके निशाना बनते हैं, जिनके घर मिट्टी के होते हैं। हाल के दिनों में हाथियों का झुंड मिट्टी के घर को तोड़कर कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। विकास के नाम पर लागातार जंगलों की कटाई के बाद जंगली हाथियों का उत्पात काफी बढ़ा है।