[Team insider] लापुु़ंग थाना के जंगल बहुल क्षेत्र में इन दिनों 28 जंगली हाथियों का डेरा बन गया है| बीच-बीच में हाथियों द्वारा उत्पाद लगातार देखने को मिल रहा है | हाथियों द्वारा खेतो में लगे फसलों को रौंद कर और खा कर बर्बाद कर रहा है, तो कहीं किसी के घरों को छतिग्रस्त कर रहा है | वही मंगलवार की देर रात डाड़ी मांझटोली गाँव पहुंच कर हाथियों ने बिदिया उराईन के कच्चा मकान के तीन हिस्सों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया |
28 हाथियों के झुण्ड से ग्रामीणों में दशहत
वही घर के अंदर रखे धान एवं मरुवा को खाकर बर्बाद कर दिया | रात भर घर के सदस्य डर से कमरे के कोने में दुबक कर जान बचाये | ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों लापुंग क्षेत्र में एक साथ 28 हाथियों के प्रवेश कर जाने से ग्रामीण दशहत में है | और रात जगवारी करने पर मजबूर है| वही झुंड से एक दो हाथी बिछड़ जाने के कारण गांवो में पहुंच जा रहे हैं| वही हाथी का झुण्ड इंदवन में डेरा जमाये हुए है|