BOKARO: बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पूनम नर्सिंग होम में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। वही इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का काम कर रही है। वहीं अस्पताल में डॉक्टर रवि, नर्स और अन्य कर्मी मौके से फरार हो गए।
कंपाउंडर और डॉक्टर पर आरोप
मृतका के भाई का कहना है कि हमने अपनी बहन को पूनम नर्सिंग होम में कल भर्ती कराया था। जहां डॉक्टरों ने मलेरिया, डेंगू व अन्य जांच के लिए 2000 भी लिए। शाम में 4 बजे डॉक्टर रवि ने कहा की इन्हें ब्लड चढ़ाना होगा, लेकिन ब्लड बैंक बंद था और रात हो जाने के कारण ब्लड नहीं मिला। तब डॉक्टरों ने कहा कि सुबह तक हम इन्हें दवा देकर रखते हैं ।
मृतिका का भाई सोमवार सुबह आया तो उसकी बहन बिल्कुल ठीक थी और वह जब नाश्ता लेने के लिए चला गया। तब किसी ने उसकी बहन को इंजेक्शन दिया। तब वह 15 मिनट तक छटपटाती तड़पती रही और फिर उसकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद परिजनों और अन्य लोगों के द्वारा अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। कंपाउंडर और डॉक्टर रवि पर यह आरोप है कि यह सभी फर्जी डॉक्टर और कंपाउंडर है। इन्हे कुछ भी नही आता है । इलाज सही तरीके से नहीं किया, जिस वजह से उनकी बहन की मौत हो गई।